फतहनगर.
भूपालसागर उपखण्ड क्षेत्र के कांकरवा गांव में शुक्रवार को गणपति विसर्जन के दौरान एक युवक के पानी मे डूबने ने मौत हो गई। थानाधिकारी भगवती लाल पालीवाल ने बताया कि थाना क्षेत्र के कांकरवा गांव में ग्रामीणों द्वारा बड़ी के एनीकट में गणपति विसर्जन किया तथा इसके बाद जब कांकरवा गांव में आ गए तो विसर्जन कार्यक्रम में मौजूद कांकरवा निवासी 20 वर्षीय महेन्द्र पिता ओमप्रकाश यादव ग्रामीणों को नज़र नही आया।
इस पर ग्रामीणों ने महेन्द्र यादव की तलाश शुरू की। महेन्द्र की तलाश करते हुए ग्रामीण गणपति विसर्जन स्थल एनिकट पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने देखा कि महेन्द्र यादव पानी में डूबा हुआ नजर आया। ग्रामीणों ने महेन्द्र यादव को पानी से निकाला और सनवाड़ चिकित्सालय लेकर गए, जहाँ चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया । इधर उक्त घटना की जानकारी ग्रामीणों ने भूपालसागर थाना पुलिस को दी। सूचना पर भूपालसागर थानाधिकारी भगवती लाल पालीवाल जाप्ता के साथ सनवाड़ चिकित्सालय पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया । थाना पुलिस ने उक्त प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।