उदयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेश के समस्त नगरीय क्षेत्रों में इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का भव्य शुभारम्भ शुक्रवार को किया गया। जिला स्तर पर इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का शुभारम्भ नगर निगम सभागार से हुआ। इस दौरान सभी राज्य स्तरीय आयोजन से वीसी के माध्यम से जुड़े। महापौर गोविन्द सिंह टांक, उप महापौर पारस सिंघवी, पूर्व सांसद रघुवीर मीणा, टीएसी सदस्य लक्ष्मीनारायण पंड्या, संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि गोपालकृष्ण व्यास, जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा सहित कई पार्षद एवं श्रमिक महिलाएं मौजूद थे। कार्यक्रम में दस महिलाओं को सांकेतिक रूप से जॉब कार्ड वितरित किये गए जिससे उनके हर्ष का पारावार न रहा।