फतहनगर। अग्रसेन जयन्ती महोत्सव का आज समापन होगा। 9. 30 बजे वाहन रेली दोपहर । बजे शोभायात्रा एवं सायं 4.30 बजे प्रतिभा सम्मान, पारितोषिक वितरण एवं महाआरती होगी। इसके बाद समाज का सामूहिक स्नेहभोज होगा। महाराज अग्रसेन की शोभायात्रा समाज भवन से प्रारंभ होगी तथा नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए केआरजी गार्डन में पहुंचकर समारोह में तब्दील हो जाएगी.