फतहनगर। यहां के आवरीमाता शक्तिपीठ पर रविवार की शाम ही घट स्थापना कर दी गयी जबकि नगर के मंदिरों में सोमवार को नवरात्रि के कार्यक्रम प्रारंभ हुए। यहां मेला प्रांगण में डोलर,झूले इत्यादि लगने के साथ ही मेला भी प्रारंभ हो गया। सिद्ध हनुमान मंदिर पर अखण्ड सुन्दरकाण्ड का पाठ प्रारंभ किया गया जबकि अखाड़ा मंदिर में अखण्ड रामधुन एवं झांकियों का आयोजन शुरू किया गया।