उदयपुर. शहर के अमूमन सभी चौराहों-तिराहों पर आज सुबह से यातायात पुलिस सख्त है। दुपहिया-चौपाए वाहनों के दस्तावेज, हेलमेट-सीटबेल्ट सहित सभी यातायात नियमो के तहत कड़ी जांच की जा रही है। बिना हेलमेट पहने दुपहिया वाहन चालकों पर पुलिस लपक पर कार्यवाई करते नजर आई। कइयों के चालान काटे.. कई शॉटकट से भागने की जुगत करते दिखाई दिए। सभी से आग्रह है आप और अपने परिवार को भी यातायात नियमो का पालन करने को प्रेरित करें। क्योंकि यह नियम हम सबकी सेफ्टी के लिये लागू हैं।