फतहनगर. स्वर्गीय रामचंद्रजी मंगल एवं स्वर्गीय राधेश्यामजी मंगल की पुण्य स्मृति में रविवार को अग्रवाल समाज एवं लायंस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. लायंस क्लब अध्यक्ष अजय मोर के अनुसार अग्रवाल समाज भवन में रक्तदान शिविर प्रातः 9:00 बजे प्रारंभ होगा तथा दोपहर 3:00 बजे तक चलेगा. अग्रवाल ने युवाओं से अधिक से अधिक रक्तदान करने की अपील की है. शिविर संयोजक डॉक्टर आर.के.गोयल ने बताया कि 18 से 55 वर्ष का हर स्वस्थ पुरुष व स्त्री साल में दो बार रक्तदान सकता है. एक कप चाय पीने में जितना समय लगता है उतने ही समय में रक्तदान पूरा हो जाता है. केवल 10 मिनट के आराम के बाद आप अपने काम पर जा सकते हैं. रक्तदान के बाद कोई पोस्टिक आहार की आवश्यकता नहीं है ना ही किसी प्रकार की शारीरिक कमजोरी महसूस होती है. रक्तदान करते समय सिर्फ सुई चुभने के बराबर दर्द होता है. हमारे शरीर में 5 लीटर रक्त होता है. उसमें से मात्र ढाई सौ मिलीलीटर रक्त दान में लिया जाता है. इसका लाभ हम में से किसी भी व्यक्ति को वापस मिल सकता है. गोयल ने कहा कि स्वेच्छा से इस यज्ञ में अपना योगदान देने के लिए शिविर में अवश्य पधारें.