उदयपुर.
गांधी जयंती पर जिले भर मेें हो रही है ग्रामसभाएं. ग्रामसभाओं में दी जा रही मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी.जिला कलक्टर ताराचंद मीणा पहुंचे बड़गांव ब्लॉक के धार गांव में.ग्राम सभा मे हुए शामिल.
ग्रामीणों को दी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी. स्थानीय जनप्रतिनिधियों से किया आह्वान हर ग्रामीण तक पहुंचे इस योजना की जानकारी, ताकि निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं का मिल सके लाभ।
पीडित मानव की सेवा परम धर्म है-कलक्टर
संबंधित अधिेकारियों को दिए इस योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश.
धार पंचायत पहुंचते समय मार्ग में देखी राशन की दुकान, राशन वितरण व्यवस्था की ली जानकारी, देखा रिकॉर्ड, राशन प्राप्त कर रहे उपभोक्ताओं से की चर्चा.
मार्ग में ग्रामीण परिवेश की महिलाओं व बच्चियों से मिले कलक्टर। चिरंजीवी योजना के बारे में बताया। महिलाओं से आजीवीका के बारे में पूछा, स्वयं सहायता समूहों की कार्यप्रणाली की दी जानकारी,। आत्मनिर्भर बनने के लिए किया प्रेरित.बच्चियों से की शिक्षा संबंधी चर्चा, नियमित स्कूल जाने व सरकार की सुविधाओं की लाभ लेने के लिए किया प्रेरित।