फतहनगर। नगर पालिका के तत्वावधान में सोमवार को कवि सम्मेलन के आयोजन के साथ ही तीन दिवसीय दशहरा महोत्सव का आगाज होगा।
पालिका उपाध्यक्ष नीतिन सेठिया ने बताया कि सोमवार को होने वाले कवि सम्मेलन में दिल्ली के डॉ.सुनील जोशी,बुद्धिप्रकाश दाधीच(केंकड़ी),विष्णु सक्सेना(अलीगढ़), अरूण जैमिनी(दिल्ली),कविता तिवारी(लखनऊ),सुनिल व्यास(कांकरोली),राम भदावर (इटावा),सतीश आचार्य(राजनगर),देवेन्द्र वैष्णव(कोटा),मनोज गुर्जर(मावली) को आमन्त्रित किया गया है। मंगलवार को दूसरे दिन स्टार सेलिब्रिटी नाइट एवं अंतिम दिन बुधवार को रावण,कुंभकरण एवं मेघनाद के पुतलों का आतिशी दहन होगा। कार्यक्रम को लेकर रविवार को सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी।
फतहनगर - सनवाड