फतहनगर. पालिका क्षेत्र के वार्ड 15 स्थित नाकोड़ा नगर में 2 सार्वजनिक पनघट की केबल रात्रि को अज्ञात चोर काट कर ले गए. नाकोडा नगर निवासी नाथू लाल मेनारिया के घर के बाहर लगे पनघट तथा शिव शक्ति स्कूल के पास गोविंद बंजारा के घर के बाहर लगे पनघट से केबल चोरी हो गई. इस क्षेत्र के लोगों ने बताया कि एक पखवाड़े पूर्व भी इसी क्षेत्र में दो स्थानों से केबल चोरी की गई. गोविंद बंजारा के घर के बाहर से दूसरी बार पनघट की केबल चोरी की गई है. केबल चोरों से परेशान लोगों ने बताया कि केबल काटने के बाद स्कूल के पास ही आग में जलाकर केबलों से चोर तांबा निकाल कर ले गए.
फतहनगर - सनवाड