उदयपुर, 10 अक्टूबर। शहर के राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिन्धी बाजार में 12वे 5 दिवसीय आयुर्वेद पंचकर्म शिविर का शुभारम्भ सोमवार को हुआ। वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदिच्य ने बताया कि आयुर्वेद विभाग के निर्देशानुसार औषधालय में प्रत्येक माह में 2 पंचकर्म शिविरों का आयोजन हो रहा है। जिससे आमजन में लाभ को देखते हुए 10 से 14 अक्टूबर तक सायटिका जॉइंट पेन कमरदर्द, घुटनों का दर्द सर्वाइकल स्पोंडीलायटीस, फ्रोजन शोल्डर आदि शारीरिक व्याधियों के लिए 70 रोगियों के पंजीयन किये गए, जिसमें 48 रोगियों की पंचकर्म चिकित्सा शुरू की गई है।