चित्तौड़गढ़. शांतिकुँज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री शक्ति पीठ चितौड़गढ़ द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन पूरे चितौड़गढ़ जिले के राजकीय एवं निजी विद्यालयो मे दिनांक 15 अक्टूबर 2022 शनिवार को होगा , जिला संयोजक श्री सत्यनारायण हेडा ने बताया कि परीक्षा मे चितौड़गढ़ जिले के 40 हजार से अधिक छात्र छात्रा इस परीक्षा मे बैठेंगे । गायत्री शक्ति पीठ के प्रबंधक द्रस्टी श्री रमेश चंद्र पुरोहित ने बताया कि बच्चों में नैतिकता और संस्कार उत्पन्न करने के लिए गायत्री परिवार सततं प्रयासरत रहता है, यह परीक्षा पूरे राजस्थान मे एक दिन एवं एक ही समय 12 बजे से एक बजे आयोजित होगी ।
प्रश्न पत्र तहसील मुख्यालय पर पहुँचा दिए गए हैं, सभी संस्था प्रधान जहाँ पर शुल्क जमा कराकर पुस्तकें प्राप्त की है वहाँ से प्रश्न पत्र प्राप्त कर सकते है । साथ ही सभी संस्था प्रधान परीक्षा के तुरंत बाद उसी दिन अपने विद्यालय की OMR शीट जमा कराएंगे।
भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के श्री मोहन लाल चुंडावत ने बताया कि ओ एम आर सीट की पूर्ति केवल पेंसिल से ही करें ताकि स्कैन करने असुविधा न हो ।