चित्तौड़गढ़. केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल एक दिवसीय प्रवास पर चित्तौड़गढ़ पहुँचे।
श्री मेघवाल ने मीरा स्मृति संस्थान के भवन में बने मीरा ग्रन्थागार का अवलोकन कर भक्त शिरोमणि मीराबाई के शोध ग्रंथ के संकलन की आवश्यकता जताई । मीरा स्मृति संस्थान चित्तौड़गढ़ द्वारा आयोजित मीरा महोत्सव कार्यक्रम मे भाग लिया इस अवसर पर सांसद सीपी जोशी, चित्तौड़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, जनप्रतिनिधिगण एवं पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे। केंद्रीय संस्कृति एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री श्री अर्जुनराम जी मेघवाल के साथ सीपी जोशी ने ऐतिहासिक विश्व प्रसिद्ध चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर भ्रमण कर जौहर स्थली को नमन किया एवं दुर्ग के विकास कार्यो को लेकर के चर्चा की. इस मौके पर मीरा स्मृति संस्थान के अध्यक्ष सत्यनारायण समदानी , अर्जुन मूंदड़ा आदि मौजूद रहे । केंद्रीय मंत्री ने दुर्ग का भी भ्रमण कर जौहर स्थल को नमन कर दुर्ग से चित्तौड़गढ़ शहर का विहंगम दृश्य को निहारा ।
चित्तौडगढ़