फतहनगर। गिरधारीपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में भामाशाहों के सहयोग से बने मंच का उद्घाटन एवं भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी छगनलाल मेघवाल की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य बादलदेवसिंह राणावत व पूर्व सरपंच वेणीराम भील मुख्य अतिथि थे।
अतिथियों के हाथों भामाशाह मनीराम चंदेल, डूंगर चावड़ा, मांगीलाल चौहान, भानुराम कच्छावा, तुलसीराम,खेमा गाडरी, पूरण,रतनलाल चावड़ा, सोहनलाल चंदेल,रतन गौड़,राजमल दायमा, वरदा,भगवान,राजमल, भगा गायरी आदि का सम्मान किया गया। समारोह में सरपंच प्रतिनिधि वेणीराम भील द्वारा विद्यालय प्रांगण में सीसी एवं टपकती छत को सही कराने की जिम्मेदारी ली। विद्यालय स्टाफ ने भी बढ़-चढ़कर योगदान दिया था जिसमें संस्था प्रधान द्वारा 21000 का एकमुश्त योगदान दिया गया। बादलदेवसिंह राणावत द्वारा 16000 रूपए विकास के लिए दिए गए थे। स्टाफ सदस्यों ने भी योगदान किया था जिनका भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्र- छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। संचालन राकेश कुमार शर्मा द्वारा किया गया।
फतहनगर - सनवाड