उदयपुर। महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे विजय शर्मा ने उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के उदयपुर डूंगरपुर खंड का शुक्रवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे विजय शर्मा ने इस खंड पर स्थित प्रमुख स्टेशनों जावर, खारवाचांदा, उमरडा और जयसमंद रोड का निरीक्षण कर यात्रियों की सुविधाओं सुविधाओं व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। महाप्रबंधक ने स्टेशनों पर की गई व्यवस्थाओं से संतुष्टि व्यक्त की तथा कुछ कमियों के संबंध में अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए शीघ्र पूर्ण करने के लिए कहा । महाप्रबंधक ने प्लेटफार्म शेल्टर सहित अन्य यात्री सुविधाओं को और बढाने के निर्देश दिए।
रेलखंड का सीआरएस गत जुलाई में पूर्ण हो चुका है और इसके बाद उदयपुर-असारवा तक चलने वाली ट्रेन का लोगों का इंतजार है। गत दिनों इस रूट पर चलने वाले तीन ट्रेनों का समय भी घोषित कर दिया गया। जिसमें उदयपुर से सीधी दो ट्रेन असारवा तक चलेगी। वहीं एक ट्रेन जयपुर से कनेक्ट मिलेगी। उदयपुर-अहमदाबाद ब्रॉडगेज का लंबे समय से लोग इंतजार कर रहे है क्योंकि इस ट्रेन के चलने से मेवाड़ का सीधा जुड़ाव दक्षिण से हो जाएगा और व्यापार व पर्यटन की दृष्टि से भी यह महत्वपूर्ण है। मेवाड़ के लोग चाहते हैं कि इससे रेल लाइन का शुभारंभ दीपावली से पूर्व ही हो जाए ताकि त्योहारी सीजन में आवागमन में लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो. यही वह समय होता है जब ट्रैवल एजेंसी लोगों से मनमाना किराया वसूल करती है. गुजरात से दीपावली के त्यौहार के मद्देनजर बड़ी तादाद में लोगों का आना जाना होता है.