फतहनगर। महावीर इन्टरनेशनल फतहनगर जोन-उदयपुर एवं श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी शान्त क्रान्ति जैन श्रावक संघ, उदयपुर के तत्वावधान में आज यहां के समता भवन में आयोजित निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर एवं चश्मा वितरण कार्यक्रम में नेत्र रोगियों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस शिविर में 650 से भी अधिक नेत्र रोगियों की जांच एवं दवा व चश्मा वितरण का कार्य किया गया।
शिविर का उद्घाटन सोमवार सुबह 10 बजे पाली के पूर्व सांसद पुष्प जैन ने किया। उद्घाटन के पश्चात नेत्र रोगियों के पंजीयन एवं जांच का काम शुरू किया गया। महावीर इन्टरकॉन्टीनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन की वातानुकूलित एम्बुलेंस में अत्याधुनिक मशीनों द्वारा आँखो की जाँच की गयी। शाम 6 बजे तक रोगियों की लंबी कतारें लगी रही। शाम को तो रोगियों की भीड़ इतनी बढ़ गयी कि 6 बजे तक भी रोगियों की कतारें कम नहीं हुई। शिविर में महावीर इंटरनेशनल की स्थानीय शाखा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सेवाएं दी।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में किया दवा एवं चश्मा वितरण,650 से अधिक रोगियों की जांच की
फतहनगर - सनवाड