Home>>मावली>>इंटाली में अन्नकूट महोत्सव पर लगने वाले मेले की तैयारियां प्रारंभ
मावली

इंटाली में अन्नकूट महोत्सव पर लगने वाले मेले की तैयारियां प्रारंभ

फतहनगर। मावली तहसील के इंटाली में दीपावली पर लगने वाले अन्नकूट महोत्सव को लेकर लक्ष्मी नारायण मंदिर में आज बैठक का आयोजन किया गया। इसी के तहत गांव में साफ सफाई एवं लाइट व्यवस्था हेतु गांव के मुख्य मार्ग में साफ-सफाई की जा रही है। लाइट व्यवस्था भी सुचारू करने के लिए विद्युतकर्मी काम कर रहे हैं। प्रति वर्ष दो दिवसीय होने वाला यह कार्यक्रम इस बार तीन दिवसीय होगा। दीपावली के बाद ग्रहण होने से अन्नकूट 1 दिन आगे हैं। अन्नकूट के दिन प्रातः 8 बजे गन्ने का अन्नकूट लूटा जाता है जो कि प्रातः लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रांगण में होता है। गांव के हर व्यक्ति, समुदाय के व्यक्ति भगवान का प्रसाद मानकर गन्ना ले जाते हैं। उसके बाद में दिन भर बैलों को सजाने संवारने का काम किया जाता है। इसी दौरान गांव में लगी दुकानों पर चहल पहल देखी जा सकती हैं। शाम 4बजे चारभुजा मंदिर प्रांगण में सामूहिक बेल पूजन किया जाता है एवं रात्रि 8 बजे लक्ष्मीनारायण मंदिर चौक में अन्नकूट का आयोजन किया जाता है। इस आयोजन में भील समाज द्वारा अन्नकूट लूटा जाता है। उसके पहले ग्राम के व्यक्ति पारंपरिक पौशाक पहन कर मंदिर प्रांगण में नाचते गाते हैं। इसी दौरान अन्नकूट के इस अवसर पर गमेती समाज के व्यक्ति भगवान लक्ष्मी नारायण के दर्शन करते है।ं नाचते हैं फिर अन्नकूट लूटते हैं। सदियों से चली आ रही परंपरा के तहत ही रात्रि 9बजे बस स्टैंड स्थित ताका जी बावजी के स्थान पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा जिसमें भगवत सुथार एंड पार्टी द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!