फतहनगर। पालिका क्षेत्र के इंदिरा कॉलोनी निवासी संजय पालीवाल ने एक युवक के शैक्षणिक दस्तावेज लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया।
पालीवाल ने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिले की बेंगू तहसील के मेघपुरा निवासी महेश धाकड़ के दस्तावेज तीन दिन पूर्व डबोक कॉलेज में गिर गए थे जो कि उसकी पुत्री को मिले। घर आकर पुत्री ने उसे बताया। इन कागजातों में 10वीं से बीए तक के शैक्षणिक दस्तावेज एवं अन्य कागजात थे। ई मित्र संचालक मांगीलाल शर्मा के जरिए महेश धाकड़ के भामाशाह कार्ड से मोबाइल नं. प्राप्त कर सम्पर्क किया गया तथा दस्तावेज लौटाए गए।
फतहनगर - सनवाड