फतहनगर. आगामी 30 अक्टूबर को बामणिया बंजारा समाज सेवा संस्थान के चुनावों को लेकर मतदान होना है. कार्यकारिणी के विभिन्न पदों पर नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. आज फतेहनगर स्थित संस्थान के कार्यालय उदासी आश्रम पर नामांकन प्रक्रिया का आगाज किया गया. आज दौलतपुरा के बद्रीलाल दायमा ने अपने समर्थकों के साथ उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा. दायमा ने चुनाव कार्य के लिए नियुक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी शंकरलाल चावड़ा को अपना नामांकन सौंपा. इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष देवीलाल चावड़ा, सचिव विनोद चावड़ा, नारायण लाल दौलतपुरा, रामलाल मोकमपुरा, देवीलाल धनोरा, कमलेश खातिया खेड़ी, गंगाराम दौलतपुरा, गोविंद दायमा फतहनगर, नानालाल दायमा,केशुलाल कच्छावा, भगवान लाल दायमा, पप्पूलाल दायमा,गौरू लाल दायमा, शांतिलाल कच्छावा, देवीलाल दायमा सहित दौलतपुरा के बद्रीलाल समर्थक उपस्थित थे.
फतहनगर - सनवाड