चित्तौड़गढ़। कपासन थाना पुलिस ने हत्या के मामले में पिछले 8 सालों से फरार न्यायालय द्वारा स्थाई वारन्टी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी संतोष पुत्र चुना कालबेलिया पर जिला एसपी द्वारा तीन हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। कपासन पुलिस ने पत्थर तोडने के मजदूर बन रैकी कर घासा उदयपुर से किया गिरफ्तार।