कपासन। सांसद सी.पी.जोशी ने गुरूवार को अखिल भारतीय राष्ट्रीय हरिवंश कीर समाज द्वारा मातृकुंडिया मे आयोजित खेलकूद महोत्सव एवं मिलन समारोह कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर,प्रधान दिनेश बुनकर, उप प्रधान राजमल सोनी,मंडल अध्यक्ष जिनेंद्र कोठारी,शंभूलाल जाट, जन प्रतिनिधि व पार्टी पदाधिकारीगण एवं प्रदेश एवं जिले से आये राष्ट्रीय कीर समाज के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। जोशी ने मातृकुंडिया महादेव के दर्शन कर आशीर्वाद लिया एवं क्षैत्र मे खुशहाली की कामना की।
सांसद जोशी ने भाई-बहन के स्नेह और अटूट विश्वास के पावन पर्व भाईदूज की सभी को शुभकामनाएं दी है। उन्होने कहा कि यह पर्व सभी के जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि लेकर आए। स्नेह, विश्वास व समर्पण की प्रगाढ़ता सदैव बनी रहे।
चित्तौडगढ़