(मधुसूदन पारीक)।
ईंटाली। मावली तहसील के ईंटाली गांव में बुधवार को रात्रि 8.30 बजे भगवान लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रांगण में अन्नकूट का आयोजन किया गया। इससे पूर्व भगवान लक्ष्मी नारायण मंदिर को भव्य रोशनी से सजाया गया एवं 51 किलो फूलों से मंदिर में आकर्षक सज्जा की गई। इस दौरान दर्शन करने वालों का तांता लग गया। इसके बाद भगवान को मालपुए का भोग लगाया एवं अन्नकूट के दौरान उपयोग में ली जाने वाली चावल और चंवला का भगवान को गांव के पंच पटेल पटवारियों सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में महाआरती का आयोजन किया गया। भगवान को श्रृंगार धराया गया। मनोहारी श्रृंगार के दर्शन पाकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। लक्ष्मीनाथ मंदिर प्रांगण में ढोल और मादल के वाद्य यंत्रों की धुन पर गांव के बड़े बुजुर्ग, युवा मंदिर के प्रांगण में मंत्र मुक्त होकर नाचते दिखे वहीं भगवान की चांदी की छड़ी हाथ में लेकर लक्ष्मी नारायण भगवान के जयकारे,चारभुजानाथ के जयकारे लगाते हुए नाचते रहे। इसके बाद भील समाज के व्यक्तियों द्वारा मंदिर चौक में सामूहिक नृत्य कर भगवान के दर्शन करने के बाद में अन्नकूट प्रारंभ हुआ जिसे भील समाज के लोगों ने हर्ष के साथ भगवान का प्रसाद लूटा।
इस आयोजन को देखने एवं दर्शन लाभ लेने रूण्डेडा, नवानिया, मेनार, बड़गांव, उदाखेड़ा-मन्नाखेड़ा, भीलाखेड़ा, रोहिडा, जोधाणा, अगोरिया, फतहनगर सहित कई गांवो के व्यक्ति इस दौरान उपस्थित थे। रात्रि 9.30 बजे बस स्टैंड पर भगवत सुथार एवं पार्टी के द्वारा आकर्षक झांकियों के साथ रंगारंग प्रस्तुतियां दी गयी। इस दौरान हनुमान, माताजी, भेरुजी, कृष्ण-सुदामा सहित कई झांकियां बनाकर पूरे वातावरण को भक्तिमय कर दिया। साथ ही गौ माता के करुणामय भजन पर गौ माता के लिए 11000 की राशि इस भजन पर एकत्रित हुई। इस दौरान बैलों की प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले बैल मालिकों को पुरस्कार स्वरूप राशि दी गई। बैल जोड़ी की इस प्रतियोगिता में निर्णायक द्वारा सभी तरह के बैल जोड़ी के दोनों बैल बराबर आकर्षक सजावट एवं बेलों के रखरखाव संबंधी सभी तथ्यों को ध्यान में रखकर निर्णय किया गया। इसमें प्रथम रहे लोगर गाडरी, दूसरे नंबर पर वेणीराम गाडरी, तीसरे नंबर पर रामलाल भील की बैल जोड़ी रही। प्रथम आने वाले को 3100रुपए ग्राम पंचायत की ओर से एवं इतनी ही राशि मनोहर बोहरा की ओर से दी गयी। दूसरा पुरस्कार ग्राम पंचायत की ओर से 2100 रुपए और इतनी ही राशि मनोहर बोहरा की ओर से तथा तीसरा पुरस्कार पंचायत की ओर से 1100 रूपए का एवं इतनी ही राशि बोहरा की ओर से पुरस्कार स्वरूप दी गयी। इस अवसर पर गन्ना लूट की परंपरा को अभी तक जिंदा रखने वाले भूरालाल खारोल का भी पंचायत की ओर से स्वागत किया गया। साथ ही जिन भामाशाह ने सहयोग किया उनका भी सम्मान किया गया। भगवान लक्ष्मी नारायण मंदिर में आकर्षक झांकी एवं सजावट करने वाले मंदिर के मुख्य पुजारी को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया।
Home>>मावली>>ईंटाली में लूटा अन्नकूट,देर रात तक जमी भजन संध्या,श्रेष्ठ बैल जोड़ी के मालिकों का किया सम्मान
मावली