फतहनगर। विद्या भारती संस्थान उदयपुर द्वारा संचालित विद्या निकेतन विद्यालय फतेहनगर में पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न सत्रों के पूर्व छात्रों व पूर्व आचार्य ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। प्रथम सत्र में दीप प्रज्वलन के साथ ही कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जिसकी अध्यक्षता विद्या भारती संस्थान उदयपुर के जिला सचिव ओम प्रकाश सुखवाल ने की तथा विशिष्ट अतिथि जिला प्रचारक हरिशंकर रहे। इस अवसर पर विद्यालय में अध्ययनरत बहनों द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। पूर्व छात्र परिषद द्वारा कार्यक्रम का उद्देश्य एवं प्रस्तावना प्रस्तुत की गई तत्पश्चात पधारे हुए पूर्व छात्रों द्वारा परिचय एवं अपने विद्यालय समय के अनुभव को रखा गया एवं नए सुझाव दिये गए। प्रथम सत्र की समाप्ति के बाद जलपान हुआ एवं सामूहिक गीत के साथ द्वित्तीय सत्र प्रारंभ हुआ जिसकी अध्यक्षता इंदरमल सेठिया ने की जबकि विशिष्ट अतिथि महावीर चपलोत, जगदीश सोनी, भारतसिंह झाला आदि थे। इस दौरान पूर्व छात्रों के द्वारा विद्यालय की गतिविधियों पर आधारित एकांकी नाटक प्रस्तुत किया गया। जिसने सभी पूर्व छात्रों की पुरानी यादों को ताजा कर दिया। विद्यालय के पूर्व छात्रों मे गोविंद बंसल,नारायण अग्रवाल,यशवंत मंगल, नितिन सेठिया आदि द्वारा विद्यालय विकास एवं उन्नति हेतु अपने सुझाव प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में पधारे हुए पूर्व आचार्यों का पूर्व छात्र परिषद द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया गया। जिला प्रचारक हरिशंकर द्वारा कार्यक्रम का सारांश एवं भावी योजना को प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के संरक्षक मनोहरलाल कावड़िया ,अध्यक्ष रामलाल सोनी, सचिव मांगीलाल सांखला, सदस्य करण सिंह गौड एवं प्रधानाध्यापक भंवरलाल,प्राथमिक प्रधानाध्यापक कैलाश चंद्र जीनगर तथा समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन पूर्व छात्र निखिल खंडेलवाल एवं शुभम मोर ने किया। अंत में स्नेहभोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
फतहनगर - सनवाड