उदयपुर 5 नवम्बर। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत उदयपुर के अल्प प्रवास पर रहेंगे। वे 6 नवम्बर को सुबह 8 बजे नई दिल्ली स्थित इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से स्पेशल फ्लाईट द्वारा प्रस्थान कर डबोक एयरपोर्ट उदयपुर पहुंचेंगे। यहाँ सर्किट हाउस में अल्प विश्राम के पश्चात् नाथद्वारा हेतु प्रस्थान कर वहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। मंत्री शेखावत 11 बजे नाथद्वारा से प्रस्थान कर 11ः45 पर उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे एवं यहाँ से 11ः50 बजे स्पेशल फ्लाइट से जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने जल शक्ति मंत्री के अल्प प्रवास के मध्यनजर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।