मावली. सोमवार को ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण एवं वार्षिक अधिवेशन रा उ मा वि मावली जंक्शन परिसर हॉल में प्रातः 11 बजे श्री प्रमोद कुमार सुथार सीबीईओ के निर्देशन एवं एसीबीईओ प्रथम श्री प्रकाश चंद्र चौधरी व संदर्भ व्यक्ति श्री सोहन लाल बुनकर की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
दक्ष प्रशिक्षक एसीबीईओ प्रथम श्री प्रकाश चंद्र चौधरी ने निजी विद्यालयों के 25% नि: शुल्क प्रवेश सम्बन्धी जानकारी देते हुए सत्यापन के दौहरान आवश्यक समस्त गतिविधियों/ जॉंच के चरणों पर समझाया गया। संचालन जगदिश चंद्र पालीवाल ने किया। अतिथियों का तिलक,माला, उपरणा पहना कर स्वागत स्काउट गाइड सदस्यों द्वारा किया गया।
मावली ब्लॉक के आमंत्रित स्काउट गाइड वार्षिक अधिवेशन सदस्य, एसीबीईओ द्वितीय, आशीष कुमावत सहायक लेखाधिकारी, चुन्नी लाल अहीर, भगवत प्रसाद बुनकर, द्वारकेश जोशी उपस्थित रहे। एसीबीईओ द्वितीय ने स्काउट गाइड में रूचि रखने एवं अपने विद्यालयों में संचालित करने पर वार्ता दी।
श्री प्रेम शंकर सालवी एवं सहयोगी साथी द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम की शुरुआत में दया कर दान……..
उपस्थित संभागियो ने एक साथ लय ताल के साथ प्रस्तुत की ।