फतहनगर। दीपावली के बाद से चल रहा छप्पनभोग का मनोरथ आज तीन मंदिरों पर आयोजित होने के साथ ही इस आयोजन को विराम मिल गया। अन्नकूट का प्रसाद व सब्जी प्राप्त करने के लिए मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही।
इंदिरा कॉलोनी स्थित मंशापूर्ण महादेव मंदिर पर मंदिर विकास कमेटी के तत्वावधान में छप्पनभोग का आयोजन किया गया जिसमें छप्पनभोग के अलावा सब्जी का अन्नकूट वितरण किया गया। यहां महाआरती में कॉलोनी समेत नगर के लोगों ने भाग लिया। महादेव का अभिषेक एवं शिव परिवार को सजाया गया। शिव परिवार के साथ भक्तों ने फोटोग्राफी का भी लुत्फ लिया।
रेलवे स्टेशन परिसर स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर पर भी छप्पनभोग एवं सब्जी के अन्नकूट का आयोजन किया गया। यहां भी भक्त बड़ी संख्या में अन्न्कूट का प्रसाद लेने पहुंचे। नगर में अब तक द्वारिकाधीश मंदिर,अखाड़ा मंदिर एवं विनायक मंदिर पर छप्पन भोग के आयोजन हो चुके हैं।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>तीन मंदिरों पर छप्पनभोग के साथ ही आयोजनों को मिला विराम,मंदिरों पर श्रद्धालुओं की रही भीड़
फतहनगर - सनवाड