Home>>उदयपुर>>उदयपुर जिला रेसा इकाई का आग्रह: उप प्रधानाचार्य के 50 प्रतिशत पद सीधी भर्ती के माध्यम से भरे जाएं
उदयपुर

उदयपुर जिला रेसा इकाई का आग्रह: उप प्रधानाचार्य के 50 प्रतिशत पद सीधी भर्ती के माध्यम से भरे जाएं

उदयपुर। जिला रेसा इकाई उदयपुर ने उप प्रधानाचार्य के 50 प्रतिशत पद सीधी भर्ती के माध्यम से भरे जाने का आग्रह किया है।
इस संबंध में जिला रेसा इकाई उदयपुर कार्यकारिणी द्वारा प्रस्ताव पारित कर सीधी भर्ती एवं पदोन्नति का अनुपात 50ः50 प्रतिशत रखने हेतु निदेषक महोदय को सुझाव भेजा है।
जिलाध्यक्ष डॉ.नरेन्द्र टॉक ने बताया कि इससे प्रदेष मे कार्यरत लाखों युवा तृतीय एवं द्वितीय श्रेणी अध्यापको एवं युवा प्राध्यापकों को योग्यता के आधार पर चयन का मौका मिलेगा जिससे विभाग को उर्जावान,कार्यषील ,एवं नवाचारी उत्साही युवा अधिकारी मिल सकेंगें। इस प्रकार डीपीसी एवं सीधी भर्ती के माध्यम से विभाग में युवा एवं अनुभवी अधिकारियों का समन्वय स्थापित हो सकेगा।
जिलामंत्री मुकेष कुमार पण्ड्या ने बताया कि 100 प्रतिषत पदोन्नति की स्थिति में न केवल युवा षिक्षक साथियों के साथ खिलवाड होगा वरन जीवन में उच्च पद पर जाने का एक बहुत बडा अवसर खत्म हो जाएगा।
इस अवसर पर संगठन के सभी सदस्यों द्वारा एक स्वर में उपप्रधानाचार्य के 50 प्रतिषत पदों पर सीधी भर्ती लागू किए जाने का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया । इस अवसर पर प्रधानाचार्य गोपाल साहू,षरद पारीक,रूचि पारीक,राजेष गहलोत, रवि शाह,मनिषा उज्जवल,तरन्नुम पठान,जसवंतराय,स्निग्धा भणात,इन्दु हाडा,पंकज वया,देवेन्द्र मेघवाल,राजीव सुखवाल,मो.असांर,चन्द्रषेखर नागदा, कैलाष शर्मा समेत कुल 50 सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!