Home>>मावली>>पीपरोली में जिला स्तरीय स्पीड बॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
मावली

पीपरोली में जिला स्तरीय स्पीड बॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

फतहनगर। मावली उपखंड के पिपरोली गाँव मे गुरुवार को जिला स्तरीय स्पीड बाल प्रतियोगिता का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक धर्मनारायण जोशी के मुख्य आतिथ्य व पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी रामलाल तेली की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि भाजपा मावली विधानसभा प्रभारी पिंटू लक्ष्मीलाल जोशी,नूरड़ा सरपंच मनोहर लाल गुर्जर,घासा भाजपा मंडल अध्यक्ष रतन सिंह कितावत, डबोक भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह चूंडावत, भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला प्रभारी गणेशलाल कुम्हार, धूणी माता पूर्व सरपंच गौरीलाल बंजारा,नूरड़ा पूर्व सरपंच गुलाब सिंह पंवार,चंदा देवी सालवी,प्रकाश सालवी,भाजयुमो जिला महामंत्री यशवंत पुरोहित,मुख्य निर्णायक राजेश जीनगर, प्रबोधक संघ जिला अध्यक्ष सुखलाल डांगी आदि थे। संस्था प्रधान रोहित उपाध्याय व प्रेमशंकर सालवी ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की समस्याएं रखी। अतिथियों का स्वागत खुमाण सिंह राठौड़,फतेहसिंह चौहान,पप्पू सिंह भाटी,राजेन्द्र सिंह कितावत, जोगेंद्र सिंह चौहान,महेंद्र सिंह चौहान, पूरण सिंह कितावत, भीम सिंह कितावत,लक्ष्मण सिंह चौहान, तेजसिंह कितावत,मनोहर सिंह राठौड़,रामसिंह कितावत, कालूलाल नाई, मनोहर सिंह चौहान, प्रताप सिंह बिडो का कुआ,देवीसिंह कितावत, भेरू सिंह पंवार,निरंजन सिंह राठौड़, हिम्मत सिंह चौहान,आराधना अजमेरा के साथ विद्यालय स्टाफ ने किया। समारोह में प्रतियोगिता के दौरान सभी बच्चों के लिए भोजन,अल्पाहार,टेंट,साउंड सहित अन्य सुविधाएं जुटाने के लिए भामाशाह एवं सहयोगी गांव के महादेव मित्र मंडल एवं सरपंच मनोहर लाल गुर्जर का सम्मान किया गया। संचालन दिलीप त्रिपाठी ने किया। विधायक जोशी ने विद्यालय में कक्षा कक्ष बनवाने का आश्वासन दिया वही गौरीलाल बंजारा ने विद्यालय के रंग रोगन व सजावट की जिम्मेदारी स्वयं के आर्थिक सहयोग से कराने की घोषणा की। इस अवसर पर खिलाड़ियों को शपथ दिलवाई गई।
ध्वजारोहण के साथ प्रारम्भः प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा विधायक जोशी ने की। प्रतियोगिता खेल प्रभारी शारीरिक शिक्षक महेंद्र सिंह सारंगदेवोत ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 28 टीमें भाग ले रही है,जिनमे 16 छात्र एवं 12 छात्राओं की टीमें है। आयोजन में कुल 177 खिलाड़ी छात्र-छात्राएं भाग ले रहे है जिनमे 117 छात्र एवं 60 छात्रा खिलाड़ी है।
नन्हे मुन्ने बच्चों ने ही उठा दी कक्षा कक्षो की मांगः
मावली उपखंड क्षेत्र के पिपरोली में आयोजित किये जा रहे जिला स्तरीय स्पीड बाल प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर नूरड़ा ग्राम पंचायत के ही ढाणा उच्च प्राथमिक विद्यालय के यंहा खेलने आये नन्हे विद्यार्थियों ने मावली विधायक धर्म नारायण जोशी के समक्ष अपने विद्यालय में आठ कक्षाओं के बावजूद अध्यापन के लिए महज तीन ही कमरे होने का मुद्दा उठा दिया। गांव के लोगो के अभाव में नन्हे बच्चों द्वारा ही समस्याएं रखने पर न केवल विधायक जोशी वरन आसपास मौजूद सभी जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण हतप्रद रह गए। यंहा तक एक बच्चे से तो वे बेहद प्रभावित हुए और उसे गले लगाते हुए कहा कि तुम तो इन सबके नेता लगते हो। विधायक जोशी ने बच्चों को उनकी मांग को कागज पर लिखकर किसी के भी माध्यम से भिजवाने पर कार्य करवाने का आश्वासन दिया। इस पर वंहा मौजूद हर्षवर्धन,लक्ष्यप्रताप, देवेंद्र, राजवीर, अनिल, करण, नरेंद्र,यशपाल,भमजीत आदि बच्चे भी खुश हो गए।
फोटोः1पीपरोली में ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ करते विधायक एवं अन्य। फोटोः विकास चावड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!