Home>>उदयपुर>>जी-20 शेरपा बैठक: संबंधित क्षेत्रों में ड्रोन उड़ाने पर कलक्टर ने लगाया प्रतिबंध
उदयपुर

जी-20 शेरपा बैठक: संबंधित क्षेत्रों में ड्रोन उड़ाने पर कलक्टर ने लगाया प्रतिबंध

उदयपुर. उदयपुर जिले में आगामी 4 दिसंबर से 7 दिसंबर तक प्रस्तावित जी-20 शेरपा की बैठकों के आयोजन के तहत देश-विदेश के विशिष्ट व अतिविशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट (कलक्टर) ताराचंद मीणा ने संबंधित क्षेत्रों में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया है।  
जारी आदेशानुसार अतिविशिष्ट जनों की मौजूदगी में आयोजित बैठकों की संवदेनशीलता देखते हुए तथा महत्वपूर्ण व्यक्तियों के दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जिला मजिस्ट्रेट ताराचंद मीणा ने  उदयपुर शहर में होटल फतह प्रकाश, होटल लीला, उदयविलास जेटी, होटल लेक पैलेस व शिल्पग्राम के आस-पास के 2 किलोमीटर के क्षेत्र में समस्त प्रकार की ड्रोन गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया है। आदेशानुसार यह प्रतिबंध एक दिसंबर से 8 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा। नियमों की अवहेलना करने पर सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!