चित्तोड़. सांसद सीपी जोशी ने आज राजस्थान सरकार के जंगल-राज,कुशासन के विरुद्ध जनता “जन आक्रोश रथ यात्रा”का भाजपा जिला कार्यालय चित्तौड़गढ़ पर झंडी दिखाकर पांचो विधानसभाओ के लिए रवाना किया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गौतम दक, पूर्व मंत्री श्री चंद कृपलानी,जिला प्रभारी हेमंत विजयवर्गीय, जन आक्रोश यात्रा कार्यक्रम प्रभारी युधिष्ठिर जी,जिला प्रमुख सुरेश धाकड़,विधायक चंद्रभान आक्या,ललित ओस्तवाल, जन आक्रोश यात्रा के चित्तौड़गढ़ विधानसभा प्रभारी राकेश पाठक,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रतन गाड़री,पूर्व विधायक अशोक नवलखा एवं पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।