फतहनगर. राजस्थान श्रम कल्याण सलाहकार मण्डल के उपाध्यक्ष जगदीशराज श्रीमाली राज्य मंत्री बनने के बाद बुधवार को फतहनगर आएंगे. दोपहर 12:30 अंबिका सेनेटरी स्टोर पर श्रीमाली का स्वागत किया जायेगा. उक्त जानकारी देते हुए नगर कांग्रेस कमेटी के मदन लाल प्रजापत ने बताया कि स्वागत कार्यक्रम के बाद श्रीमाली केआरजी गार्डन में पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल के एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.