फतहनगर। अखाड़ा मंदिर के स्व. महन्त रामचन्द्र दास महाराज का भण्डारा बुधवार को होगा।
नगरवासियों के सहयोग से होने वाले दो दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन मंगलवार को दोपहर 3 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा अखाड़ा मंदिर से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण कर वापस अखाड़ा मंदिर पहुँचकर सम्पन्न होगी। कार्यक्रम आयोजकों ने शोभायात्रा में पधारे हुए संतों पर पुष्प वृष्टि करने का आग्रह किया है। दूसरे एवं अंतिम दिन बुधवार को सुबह सवा नो बजे चरण पादुका स्थापना एवं सवा ग्यारह बजे महन्ताई चादर विधि होगी। इसके बाद मध्यान्ह 1 बजे से भण्डारा (महाप्रसादी) का आयोजन होगा। कार्यक्रम के निमित्त बुधवार को नगर के बाजार बंद रहेंगे तथा मंडी मे निलामी कार्य नहीं होगा। कार्यक्रम के मद्देनजर संतों को आना भी प्रारंभ हो गया है।