फतहनगर. सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित करने के निर्णय के विरोध में सकल जैन समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के निमित्त दोपहर 3:00 पावनधाम में महिला एवं पुरुष बड़ी संख्या में एकत्र हुए. यहां से सभी लोग कतार बद्ध होकर रैली के रूप में निकले. रैली नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए प्रताप चौराहा पहुंची तथा यहां से सनवाड़ नायब तहसील पहुंचकर नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया. इस विरोध प्रदर्शन में स्थानीय श्री संघ अध्यक्ष डॉ जैनेंद्र कुमार जैन, पालिका उपाध्यक्ष नितिन सेठिया, पूर्व पालिका अध्यक्ष कल्याणसिंह पोखरना,मनोहरलाल कावड़िया,रमेशचन्द्र मारू,अशोक कटारिया,पारसमल बापना,उत्तम सांखला,प्रकाश चपलोत, अशोक पोखरना,बापूलाल लोढ़ा,सम्पत बापना,नव युवक मण्डल अध्यक्ष आशीष पीपाड़ा सहित जैन समाज के प्रबुद्ध लोग शामिल थे.