फतहनगर। अखाड़ा मंदिर के महन्त रामचन्द्रदासजी के देवलोक गमन के बाद भण्डारा कार्यक्रम के दो दिवसीय आयोजन के पहले दिन आज दोपहर बाद शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा।
आयोजकों के अनुसार सायं 7 बजे सुन्दरकाण्ड भी होगा तथा 21 दिसम्बर को प्रातः चरण पादुका स्थापना एवं महन्ताई की चादर विधि की जाएगी। कार्यक्रम को लेकर नगर के विभिन्न मार्गों पर स्वागत द्वार लगाए गए हैं। शोभायात्रा संतों के सानिध्य में निकलेगी।