उदयपुर. उदयपुर शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया ने एकबार फिर पेपर लीक होने पर सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि आज फिर माध्यमिक शिक्षा सेकेंड ग्रेड की परीक्षा का पेपर लीक हो गया है, क्या कारण है बार बार पेपर इन गैंग की पास चला जाता है ? राजस्थान सरकार को इन विद्यार्थियो की पीड़ा को समझना होगा और इन पेपर लीक करने वाली गैंग पर सख़्त कार्यवाही करनी होगी।