उदयपुर -लवीना विकास सेवा संस्थान द्वारा संचालित ओपन शेल्टर होम, ओंगना के बालको ने नए वर्ष पर पूर्व जिला कलेक्टर चेतनराम देवड़ा,पूर्व आई जी हिंगलाज दान एवम बाल कल्याण समिति अध्यक्ष ध्रुव कुमार कविया का जन्मदिन अपने हाथों से केक काटकर मनाया।व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया ने इस अवसर पर बालको को विशेष भोजन कराया।होम के बालको ने व्यवस्थापिका प्रमीला संग ठुमके लगा नृत्य भी किया।संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया ने पूर्व कलेक्टर देवड़ा एवम आई जी हिंगलाज दान व सी डब्ल्यू सी अध्यक्ष कविया के जीवन परिचय व कार्य के बारे में बालको को बताया।