फतहनगर। पालिका क्षेत्र के सनवाड़ कस्बे में पार्षद गोपाल सोनी के यहां अगस्त माह में हुई चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए अभियुक्त से सात लाख रूपए के जेवरात बरामद किए जबकि शेष जेवरात की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।
चोरी की वारदात की रिपोर्ट गोपाल सोनी ने 18 अगस्त,2022 को दी थह जिसमें उसने बताया कि मेरी सनवाड बाजार मंे जेवरात की दुकान है। उसमे जो जेवरात रखता हॅु वो मै हमेशा रात्रि में मेरे मकान पर ले जाता हुॅ। मेरे पास ही मेरे भाईसाहब रामकरण जी पिता नारायण लाल की भी दुकान है वो भी अपनी दुकान के जेवरात हमेशा मेरे मकान पर रखते है। हमेशा की भांति दिनांक 17.08.2022 को शाम 6.30 बजे दुकान बन्द करके मेरी दुकान व मेरे भाई की दुकान मंे रखे सभी जेवरात को मेरे मकान पर कमरे में रखकर कमरे के ताला लगा दिया था। मै व मेरे परिवार के सदस्य सभी उपर की मंजिल पर सोये हुए थे। दिनांक 18.08.2022 को सुबह पडौसी ने हमे बताया कि तुम्हारे कमरे की खिडकी टुटी हुई है व पेटीये बाहर पडी हुई है। जिस पर मैने व मेरे परिवार सदस्यों ने देखा तो मेरे मकान का ताला टुटा हुआ था व जिस कमरे मंे मैने जैवरात रखे उस कमरे का भी ताला टुआ हुआ हो जेवरात की खाली पेटीयां सभी बाहर पडी थी। मेरी दुकान व भाई साहब रामकरण जी दुकान के सभी सोने चांदी के जेवरात गायब थे। मेरे मकान की खिडकी व किवाड को तोडकर कोई अज्ञात चोर मेरे मकान मंे घुसकर पेटियों मंे रखे सभी जेवरात चोरी कर ले गये। चोरी हुये जैवरात की कीमत करीब 50 लाख रूपये थी। मेरे मकान के पास ही रामेश्वर लाल पिता श्री किशन जी सुथार के मकान में भी उसी दिन चोरी हुई थी। पुलिस ने इस पर प्रकरण संख्या 150/22 धारा 457,380 भादस मंे दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया।
घटना की गंभीरता को देखते हुये जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर श्री विकास शर्मा द्वारा घटना का पर्दाफास कर घटना में शामिल अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिशा-निर्देश दिये गये थे। जिस पर श्री मुकेश सांखला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण व श्रीमती कैलाश कंवर पुलिस उप अधीक्षक वृत मावली के सुपरविजन में श्री उदयसिंह चुण्डावत थानाधिकारी, फतहनगर मय टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से मामले का खुलासा कर प्रकरण में अभियुक्त राहुल पिता पन्नालाल निवासी कंजर बस्ती, दुधीतलाई, बिजयपुर जिला चितौडगढ को बाद पुछताछ गिरफ्तार कर करीब 07 लाख रूपये के जेवरात बरामद किये गये। प्रकरण में शेष जेवरात के बरामदगी के प्रयास जारी हो अग्रिम अनुसंधान जारी है। इस टीम में श्री उदयसिंह थानाधिकारी, फतहनगर, श्री जयसिंह कानि.1746, श्री अनिल कुमार कानि.304, श्री रूपलाल कानि.440 शामिल थे।
फतहनगर - सनवाड