उदयपुर। लवीना विकास सेवा संस्थान के संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया नववर्ष 2023 के प्रातः ब्रह्ममुहूर्त में श्री नीमच महाराणी सा के दरबार पहुंच आरती की एवं संस्थान में आवासरत बालको के अनुदान के लिए प्रार्थना की। उसके पश्चात उन्होंने वूमेन अलर्ट टीम की कमलेश डांगी का जन्मदिन आंवले के लड्डू खिला व नारियल का प्रसाद भेंटकर मनाया। इस अवसर पर कमलेश डांगी ने संस्थान के बालको हेतु खाना पकाने का प्रेशर कूकर भेंट किया। व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया ने भी कमलेश को लड्डू खिला शुभाशीष दिया।