उदयपुर.
लेकसिटी के लिए नए साल की सौगातों भरी होगी शुरुआत.
सीएम श्री अशोक गहलोत के हाथों आज मिलेंगी सौगातें.
शहर में सुगम आवागमन के लिए दो फ्लाईओवर का होगा लोकार्पण.
सेवाश्रम फ्लाईओवर(19.55 करोड़ ₹ ) और कुम्हारों का भट्टा (19.86 करोड़ ₹) फ्लाईओवर का सीएम करेंगे लोकार्पण.
लगभग 15000 युवाओं के रोजगार के सपने होंगे साकार.
रेल्वे ट्रेनिंग ग्राउंड में संभाग स्तरीय मेगा जॉब फेयर में सीएम करेंगे शिरकत.
बेरोजगार युवाओं को सौपेंगे जॉब लेटर्स.
गांधी ग्राउंड में राज्य स्तरीय जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता का भी करेंगे शुभारंभ.
राज्य मंत्री श्री अशोक चांदना भी मुख्यमंत्री के साथ रहेंगे मौजूद.