फतहनगर। राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक शाखा फतेहनगर की ओर से नरेगा कार्य स्थल राम तलाई सनवाड में वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नरेगा मजदूरों को बताया गया कि आप की मजदूरी का भुगतान ऑनलाइन बचत खातों में किया जा रहा है,साथ ही राज्य सरकार की सभी योजनाओं की राशि भी ऑनलाइन सीधे बचत खातों में अंतरण हो रही है। ऐसी स्थिति में आपका व आपके परिवार का बैंक में बचत खाता खुलवाना अति आवश्यक है। मौके पर ही 15 मजदूरों के बचत खाता खोलने के फार्म भरवाए गए। शिविर में मजदूरों को बताया गया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जो कि मात्र ₹20 सालाना प्रीमियम पर हो रहा है तत्काल करावे। इसमें दुर्घटना से मृत्यु होने पर खातेदार के परिवार को ₹200000 नेम की राशि मिलती है। नरेगा मजदूरी करते समय सदैव दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। शिविर में जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा, छोटे दुकानदारों की ऋण योजनाएं, दस्तकारी ऋण योजनाएं तथा ग्राहकों के अधिकार लोकपाल इत्यादि की भी जानकारियां दी गई तथा वर्तमान में हो रही धोखाधड़ी और उससे बचने के लिए मोबाइल पर ओटीपी किसी को भी नहीं बताने के निर्देश दिए गए तथा बैंक के नाम से मिथ्या कॉल आने पर किसी किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं देने को कहा गया। शिविर में शाखा प्रबंधक प्रशांत चौहान, बैंक स्टाफ से स्वाति, वित्तीय साक्षरता समन्वयक अतीक अहमद, नरेगा मेट शहनाज, सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश प्रजापत उपस्थित रहे।
फतहनगर - सनवाड