फतहनगर। स्वामी विवेकानंद की जयन्ती के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में विद्या निकेतन विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। परिषद द्वारा पारितोषिक वितरण किया गया। परिषद ने इस कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग पर प्रधानाचार्य भंवरलाल का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सम्पन्न करवाने में कैलाश जीनगर, अमरचंद, भगवतीलाल, पूरण आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम में परिषद के पूर्व नगर अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, नगरमंत्री हितेश मेनरिया, सहमंत्री शूरवीरसिंह रावल, महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष कृष्णवर्धन नाथ चौहान, सहसचिव राजेश गुजर, उपाध्यक्ष सूरजपुरी गोस्वामी,मीडिया प्रभारी सूरज पाराशर, नगर कार्यकारिणी से अर्पित खटीक, दीपक सालवी, दीपक खटीक, कन्हैयालाल जाट सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। परिषद कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर विवेकानंद के योगदान को याद किया।
फतहनगर - सनवाड