उदयपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी, जिला शाखा द्वारा सेवा प्रकल्प के अन्तर्गत सोमवार से जरूरतमंदों को कंबल वितरण कार्य का शुभारंभ किया। सोसायटी के अध्यक्ष व जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने महाराणा भूपाल चिकित्सालय परिसर में जरुरतमंदो को कंबल वितरण के इस कार्य का विधिवत शुभारंभ किया और कहा कि कड़ाके की इस ठंड में कंबल वितरण का कार्य सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। उन्होंने सोसायटी के सेवा प्रकल्पों की सराहना की और इसके विस्तार का आह्वान किया।
इस मौके पर चेयरमैन गजेंद्र भंसाली ने बताया कि हमारी हिंदू संस्कृति में भी प्रतिवर्ष मकर संक्रांति पर्व पर या इससे पूर्व वस्त्र दान एवं अन्न दान करने की परम्परा रही है। मानद सचिव सुनील गांग ने बताया कि कन्वीनर धीरज छाजेड़ के नेतृत्व में इस सेवा प्रकल्प के शुभारंभ दौरान कोषाध्यक्ष राकेश बापना, गौरव सुराणा, संजय जैन, दलपत जैन, महेंद्र सिंह की टीम के साथ अनेक सदस्यों ने शहर के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण करते हुए अर्धरात्रि तक में सड़क किनारे सोए हुए और ठंड से ठिठुरते हुए लोगों को 400 से ज्यादा कंबल बांटी गई। इस मौके पर समाजसेवी पीयूष कच्छावा भी मौजूद थे।
—