फतहनगर। श्री सिद्ध हनुमान मंदिर विकास कमेटी के तत्वावधान में श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में आयोजित होने वाले स्वर्ण कलश आरोहण कार्यक्रम के निमित्त आज राम हनुमत मिलन महोत्सव का शुभारंभ किया गया।
श्री राधे बाबा के सानिध्य में शाम 4 बजे मंदिर पर श्री राम हनुमत मिलन महोत्सव के तहत सामुहिक श्री राम अर्चन पूजन कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। राधे बाबा के सानिध्य में बाबूलाल मंगल, अशोक कटारिया, सत्यनारायण अग्रवाल(गुलाब), प्रवीण मोर, जमनेश अग्रवाल, अशोक बंसल, भंवरसिंह, कर्णसिंह गौड़, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, आनंदसिंह पंवार,राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल एवं नगरवासियों द्वारा पूजन अर्चन एवं जयघोष के साथ यज्ञशाला पर कलश स्थापना के साथ ध्वजारोहण किया गया। श्रीराम अर्चन पूजन मुख्य यजमान बाबूलाल मंगल एवं समस्त यजमानों से विद्वानों द्वारा करवाया गया। पूजन आयोजन 20 जनवरी 2023 को प्रातः 11 बजे आरती के साथ पूर्ण होगा।