मावली. परमवीर सिंह उज्जवल ने पदोन्नति पर सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद पर रा. बा. उ. मा. वि. घासा में कार्यग्रहण किया. इस समय प्रधानाचार्य इरा सोनी, RSCERT एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शालिनी शर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रिपुदमन सिंह उज्जवल, पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह राणावत, पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी भानसोल मृदुला औदिच्य, हितेश जारोली, लक्ष्मण सिंह, चेतन सेन सहित लोग उपस्थित रहे.