फतहनगर। यहां के सिद्ध हनुमान मंदिर पर नगरवासियों के सहयोग से महामंडलेश्वर श्री राधे बाबा के सानिध्य में 26 जनवरी से स्वर्ण कलश आरोहण के तहत श्रीराम महायज्ञ होगा। कार्यक्रम 03 फरवरी तक चलेगा। स्वर्ण कलश आरोहण के तहत यज्ञशाला का यजमानों द्वारा निरीक्षण करते हुए परिक्रमा की गई। श्रीराम महायज्ञ हेतु विशाल यज्ञ शाला का निर्माण कार्य जारी है।
राधे बाबा के सानिध्य में बाबूलाल मंगल, अशोक कटारिया, सत्यनारायण अग्रवाल(गुलाब), घनश्याम सिंहल, प्रवीण मोर, जमनेश अग्रवाल, अशोक बंसल, कर्णसिंह, देवेंद्रसिंह गौड़, महेश नीमच वाला, महेश बाबेल, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, गोपाल मंगल, नरेश सिंहल, प्रकाश अग्रवाल (एडवांस) आनंदसिंह पंवार, राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल(बालाजी), गोपाल बंसल एवं नगरवासियों द्वारा प्रातः 9 बजे विशाल सामुहिक श्री राम अर्चन पूजन मुख्य यजमान बाबूलाल मंगल एवं समस्त यजमानों के अर्चन के साथ विद्वानों द्वारा करवाया गया। रामार्चन पूजन आयोजन महा आरती एवं जयघोष के साथ सम्पन्न हुआ।