चित्तौड़गढ़ 20 जनवरी, चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र के कोटा रेल मंडल में आने वाले रेलवे के विभिन्न कार्यों के लिए सांसद सीपी जोशी ने पत्र के माध्यम से कोटा में आयोजित पश्चिमी मध्य रेलवे के महाप्रबंधक की बैठक में अपने सुझाव भेजें ।
उन्होंने अपने पत्र में चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र के चित्तौड़गढ़ से कोटा के मध्य रेलवे के सुविधाओं के विस्तार को लेकर भेजे अपने पत्र में कहा कि संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ में पश्चिम-मध्य रेलवे से संबंधित कार्यो की क्रियान्विति की अत्यन्त आवश्यकता हैं। चित्तौड़गढ़-कोटा रेलमार्ग का दोहरीकरण स्वीकृत किया जाये। कोटा – बेंगू – नीमच रेलवे लाईन हेतु सर्वे करवाया जाये। उदयपुर से कोटा वाया चित्तौडगढ ई.एम.यु. ट्रेन को प्रारंभ की जाये। चित्तौड़गढ़ से अयोध्या (वाया कोटा ग्वालियर) शक्ति-भक्ति एक्सप्रेस ट्रेन आरम्भ की जाये। वर्तमान में कोटा से वाया ग्वालियर ईटावा ट्रेन चल रहीं हैं। इस ट्रेन को कोटा से चित्तौड़गढ़ तक बढ़ाते हुये ईटावा से अयोध्या तक बढ़ाने पर चित्तौड़गढ़ से अयोध्या तक यात्रियों को ट्रेन उपलब्ध हो पायेंगी। डूंगरपुर -उदयपुर-चित्तौड़गढ़-कोटा (प्रतिदिन) नई इंटरसिटी ट्रेन आरम्भ की जाये। कोटा-अहमदाबाद (असरवा) वाया चित्तौड़गढ़ (प्रतिदिन) ट्रेन आरम्भ की जाये। मन्दसौर-कोटा स्पेशल (19815-16) एक्सप्रेस का हरिद्वार तक एक्सटेंशन किया जाये। इससे कोटा, श्रीमहावीरजी, मथुरा, दिल्ली तथा हरिद्वार के लिये जाने वाले यात्रियों को ट्रेन उपलब्ध हो पायेंगी। नंदादेवी एक्सप्रेस ट्रेन देहरादून-कोटा (12401-02) का वाया चित्तौड़गढ़-रतलाम तक विस्तार किया जाये। पटना-कोटा ट्रेन का अहमदाबाद तक वाया चित्तौड़गढ़ होते हुये विस्तार किया जाये। कोटा-दिल्ली इंटरसिटी ट्रेन को अहमदाबाद तक वाया चित्तौड़गढ़ होते हुये विस्तार किया जाये। आगरा से कोटा ट्रेन को वाया चित्तौड़गढ़ होते हुये उदयपुर तक बढ़ाया जाये। बस्सी रेलवे स्टेशन एवं बस्सी रेलवे फाटक के मध्य ग्रामीणों एवं यात्रियों आवाजाही की सुविधा हेतु 20 फिट चैड़ा अण्डरपास बनाया जायें। पारसोली स्टेशन से पहले राजगढ गाँव के निकट रेलवे लाइन के दोनों ओर पहाड़ होने से रेलवे लाईन से गुजरने वाले पशुओं को रेल आने पर पहाड़ के कारण निकलने का रास्ता नहीं मिलता है, जिससे वे पटरी से नहीं हट पाते जिससे ये पशु मारे जाते हैं। पूर्व में किये गये प्रयासों से इसका स्थायी समाधान नहीं हो पाया है, स्थायी समाधान हेतु राजगढ गांव (घाटारानी मंदिर के पास) के निकट रेलवे लाईन के पिलर संख्या 128/1 के यहाँ अण्डपास निर्माण किया जाये, इसके अतिरिक्त भी इसके स्थायी समाधान हेतु प्रयास किये जाये। पारसोली स्टेशन के पास (कोटा की ओर) स्थित हरपुरा रेलवे अण्डर पास से गांव मोतीपुरा, दुगार, बरनियास, हरपुरा हेतु जाने वाली सड़क वर्तमान में अत्यन्त क्षतिग्रस्त होने से यात्रियों और ग्रामीणों को आवाजाही में असुविधा हो रही हैं इस सड़क को ठीक करवाया जाये, अथवा इसे ठीक करवाने की स्वीकृति दी जाये, साथ ही ग्रामीणों और यात्रियों की आवाजाही हेतु का स्थायी समाधान किया जाये। आवलहेड़ा के निकट एल.सी. नं. 117 पर स्थानीय निवासियों और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में हुये 5.50 ग 4.50 मी. साईज का रेलवे अण्डरर्ब्रीज (त्न्ठ) बनाया जाये। बस्सी एवं पारसोली रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं यथा शीतल पेयजल, यात्री प्रतिक्षालय, बेन्च, टॉयलेट, प्लेटफार्म शेड, रेलवे स्टेशन व प्लेटफार्म पर फर्श सहित अपेक्षित अन्य सुविधाओं का निर्माण किया जाये। बैठक में सांसद प्रतिनिधि द्वारा उक्त विषय रखा गया।