फतहनगर। नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी करणीसिंह ने युवाओं से इंदिरा गांधी शहरी के्रडिट कार्ड योजना का लाभ लेने की अपील की है।
अधिशासी अधिकारी ने बताया कि मुख्यमत्री की बजट घोषणा 2021-22 की पालना में इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना प्रारम्भ की गयी है। इसमें शहरी क्षेत्र के स्ट्रीट वेण्डर्स, बेरोजगारो एवं अनौपचारिक क्षेत्र में सेवाए देने वाले लोग हेयर ड्रेर्सर, रिक्शा चालक,कुम्हार,खाती, धोबी, रंग, पेंट करने वाले मिस्त्री एवं अन्य सामाजिक क्षेत्र में सेवा देने वाले लोग जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य हो एवं बैरोजगार भत्ता नही मिल रहा है,उन्हें बैंको के माध्यम से 50 हजार का ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया जा रहा है। इस हेतु नगरपालिका कार्यालय मे निःशुल्क कैम्प का आयोजन प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को प्रातः 11.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक किया जा रहा है। कैम्प मे ई-मित्र के माध्यम से आवेदन किये जायेगे। जिसमे सामुदायिक संगठक बाबूदीन द्वारा बताया गया कि स्ट्रीट वेण्डर्स को आयु मे छुट प्रदान की गयी है एवं ऋण वितरण के बाद 3 माह का मोरेटोरियम दिया जायेगा। योजना की अंतिम तिथि 31.03.2023 तक है। जिन लोगो ने आवेदन नही किया है, वे प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को पालिका कार्यालय मे निःशुल्क कैम्प में निर्धारित दस्तावेजो के साथ आकर आवेदन कर सकते है। साथ ही राज्य सरकार ने आवेदन पत्र मे शिथलता प्रदान करते हुए आवेदन में शपथ पत्र की आवश्यकता भी हटा दी है।
फतहनगर - सनवाड