उदयपुर। लवीना विकास सेवा संस्थान] ओंगना के संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया द्वारा मेघवाल समाज की बेटियों का सम्मान पगड़ी व उपरणा ओढ़ाकर किया गया। संस्थान निदेशक पूर्बिया ने कहा कि मेघवाल व आदिवासी समाज ने उनको आगे बढ़ाया है वे इनके विकास के लिए हर सम्भव सहयोग करेंगे। संस्थान निदेशक पूर्बिया ने कहा कि गणेशपुरा के छोटे से गांव से शिक्षित होकर निकली लता मेघवाल एक विशेष कामयाबी का उदाहरण है। गणेशपुरा के इस परिवार को संस्थान निदेशक पूर्बिया को अपना परिवार समझ बिना भेदभाव के हमेशा यहां खानपान किया है। यहां की बेटियां हर रक्षाबंधन पर आज भी राखी बांधती है।