फतहनगर। दूधालिया के मिडिल स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव में देश के विभिन्न प्रांतों की संस्कृति की झलक देखने को मिली। इसके अलावा देशभक्ति गीतों पर नन्हें बालकों ने सुन्दर प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम में फौजी डांस,आरंभ है प्रचण्ड,पंजाबी डांस,हर-हर शंभू सहित कई कार्यक्रम ऐसे थे कि दर्शकों को मजा आ गया। प्रत्येक प्रस्तुति पर दर्शकों ने बच्चें को प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान जीतसिं चुण्डावत थे जबकि अध्यक्षता पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल स्वर्णकार ने की। पंचायत समिति सदस्य भोमसिंह चुण्डावत विशिष्ट अतिथि एवं नरेश जोशी प्रमुख अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपसरपंच रूपलाल गाडरी,वार्डपंच रूपलाल कुमावत,पूर्व एसएमसी अध्यक्ष मनोहरलाल गुर्जर,एसएमसी अध्यक्ष जगदीश मेघवाल,पूरण गुर्जर,शोभालाल कुमावत,चतरसिंह चारण,भगवान लाल गाडरी,शिक्षक नेता शंकर जाट आदि बतौर अतिथि मौजूद थे। संचालन नीलम राव एवं सत्यवान ने किया।
फतहनगर - सनवाड