Home>>उदयपुर>>ईंटाली में मनाया वार्षिकोत्सव, बच्चों एवं भामाशाह का किया सम्मान
उदयपुर

ईंटाली में मनाया वार्षिकोत्सव, बच्चों एवं भामाशाह का किया सम्मान

ईंटाली(मधुसूदन पारीक)। मावली तहसील के निरंजन नाथ आचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ईंटाली में वार्षिक उत्सव मनाया गया जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। वहीं आज के इस मोबाइल क्रांति के युग में किस प्रकार व्यक्ति व्यस्त रहते हैं का सजीव चित्रण एक नाटक के जरिए किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान मनोज कुमार समदानी ने की जबकि मुख्य अतिथि पंचायत समिति सदस्य के प्रतिनिधि कमला शंकर मेनारिया, सरपंच प्रतिनिधि भरत कुमार मेनारिया, शंकरलाल जणवा, विद्यालय विकास समिति के जगदीश चंद्र मूंदड़ा, विधायक प्रतिनिधि चुन्नी लाल सुथार, प्रकाश चंद्र सामर सहकारी समिति अध्यक्ष ओंकार लाल हाडोती, भामाशाह मुकुट राम जोशी, मुकेश कुमार सोनी, सुरेश चंद्र खटीक,बंसीलाल पुष्करणा, तेजराम पुष्करणा, प्रदीप कुमार टेलर, मधुसूदन पारीक, वरदीचंद पीपाड़ा, श्यामसुंदर चैधरी थे। भामाशाह का संस्था प्रधान के द्वारा मोठड़ा, ऊपरना व मोमेंटो द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर अच्छे अंको से उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मान किया वही खेलों में विद्यालय का नाम रोशन करने वाले छात्र-छात्राओं का मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया। इस अवसर पर विद्यालय में अनेक प्रकार की गतिविधियों में सहयोग करने वाले अध्यापक-अध्यापिकाओं का भी सम्मान किया। शारीरिक शिक्षक के नहीं होने पर भी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चायला खेड़ा के हुक्मीचंद मेनारिया के सहयोग से दुर्गा शंकर मेनारिया के प्रयास से खेलों में विद्यालय का नाम रहा। इस पर दोनों अध्यापकों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्रसिंह रावल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!