फतहनगर। नगर की कृषि मण्डी के समीप स्थित श्री सिद्ध हनुमान मंदिर पर आम सहयोग एवं बाबूलाल मंगल, रमेशचंद्र गर्ग (सीए), ओमप्रकाश अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री राधे राधे बाबा के सानिध्य में 26 जनवरी से 03 फरवरी तक स्वर्ण कलश आरोहण महोत्सव आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को महामंडलेश्वर रेवती रमणदास महाराज हनुमन्त गुफा (हरिद्वार), यज्ञाचार्य पं. नरेंद्र शास्त्री (बनारस) सहित प्रमुख आचार्य गणों के मंदिर पर आगमन होने पर स्वागत किया गया।
यज्ञशाला का नगर वासियों द्वारा अवलोकन करते हुए परिक्रमा की जा रही है। श्रीराम महायज्ञ हेतु विशाल यज्ञ शाला का निर्माण कार्य यज्ञाचार्य पं. नरेंद्र जी शास्त्री की उपस्थिति में किया जा रहा है। शाम को गुरुदेव राधे बाबा एवं यज्ञाचार्य पं.नरेन्द्र त्रिपाठी के सानिध्य में सामुहिक सुंदरकांड पाठ किया गया।
फतहनगर - सनवाड